नई दिल्ली। चेसबेल मार्स्टस 2022 के फाइनल मैच में भारत के आर प्रज्ञानानंद को हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डिंग लिरेन के खिलाफ दो गलतियां की और फाइनल मैच जीतने का मौका गंवा दिया। हालांकि, हार के बावजूद प्रज्ञानानंद ने अपने प्रदर्शन से शतरंज जगत में सनसनी मचा दी है। 16 साल के इस खिलाड़ी ने साबित किया है कि वो आने वाले कई सालों तक चेस जगत में राज करने वाले हैं। विश्व चेस रैंकिंग में 108वें नंबर पर मौजूद प्रज्ञानानंद ने इस टूर्नामेंट में टॉप 10 में शामिल खिलाड़ियों को हराया है। अब उन्हें पूरी दुनिया में नए विश्व चैंपियन के रूप में देखा जा रहा है।
फाइनल मैच में प्रज्ञानानंद के विपक्षी डिंग लिरेन ने भी उनकी तारीफ की है। वहीं कमेंटेटर डेविड हॉवेल ने कहा कि उनके पास प्रज्ञानानंद की तारीफ के लिए कोई शब्द नहीं है। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में प्रज्ञानानंद शुरुआत में पिछड़ गए थे, लेकिन बाद में शानदार वापसी की और मैच बराबरी पर ला दिया। इसके बाद टाईब्रेक में विजेता का फैसला हुआ, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इस टूर्नामेंट में प्रज्ञानानंद की शुरुआत कुछ खास नहीं थी, लेकिन बाद में उन्होंने बेहतरीन वापसी की और विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन को मात दी। तीन महीने में यह दूसरा मौका था, जब उन्होंने कार्लसन को हराया था। इसके बाद उनका प्रदर्शन बेहतर हुआ और वो नॉकआउट में जगह बनाने में कामयाब रहे। यहां, उन्होंने सेमीफाइनल में विश्व नंबर 10 नीदरलैंड के अनीश गिरी को टाईब्रेकर में 3.5-2.5 परास्त कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
साभार अमर उजाला
खेल
फाइनल मैच में प्रज्ञानानंद ने दो गलतियों की वजह से गंवाया खिताब जीतने का मौका, डिंग लिरेन से हारे
- 27 May 2022



