Highlights

इंदौर

फैक्ट्री और लकड़ी के पीठे में लगी आग

  • 14 Nov 2022

इंदौर। दो जगह आग लगने की घटनाएं हुई। एक जगह तो काजू फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। वही टिंबर मार्केट में लकड़ी कारखाने में भी आग लगी।
काजू फैक्ट्री में आगजनी का मामला ग्राम भंगिया का है। यहां वरुण सोनी और रोहित जैन की केशु इंडस्ट्री नाम से काजू की फैक्ट्री है। कल रात अचानक फैक्ट्री में आग लगी थी। आग बुझाने में 4000 लीटर बहाना पड़ा। यहां 200 से ज्यादा ट्रे 8 टन माल फैक्ट्री का पूरा स्ट्रक्चर एल्युमीनियम सेक्शन और रो मटेरियल भी जलकर खाक हुआ है। आगजनी में बड़े नुकसान की बात बताई जा रही है। इधर एक और अग्निकांड जीएनटी मार्केट में हुआ है। यहां गंगा पति मांगीलाल भारती के लकड़ी पीठे में अचानक आग लगी थी। आग की वजह से वहां के दरवाजे और अन्य सामान जल गए आग बुझाने में 500 लीटर पानी बहाना पड़ा है।
11111111111111
जहर खाकर दी जान
इंदौर।  एक युवक ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला देपालपुर थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम राहुल पटेल पिता विक्रम निवासी देपालपुर है। राहुल वही खेत में पानी डालने का काम करता है। शराब पीने का भी वह आदी है। कल वह नशे की हालत में खेत पर काम करने पहुंचा। उसकी पत्नी भी साथ में थी। वह काम नहीं कर पा रहा था। पत्नी ने उससे कहा कि इतनी क्यों पीते हो जब काम ही नहीं होता है ,इसी बात से वह दु:खी हो गया और घर जाकर जहर खा लिया। परिजन उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।