भुवनेश्वर। भारत में फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में भारत का सामना यूएसए से भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुआ। यूएसए ने भारत को ओपनिंग मुकाबले में 8-0 से करारी शिकस्त दी।
थॉमस डेनेर्बी की कोचिंग और अष्टम उरांव की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में उतरी है। वहीं, यूएसएस वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। उन्होंने CONCACAF अंडर-17 चैंपियनशिप जीतने के बाद वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया था।
भुवनेश्वर में टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए। इसके अलावा भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे भी मौजूद रहे। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी पेश करना चाहेगी।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप भुवनेश्वर में शुरू हो गया है। यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जहां लड़कियों को फुटबॉल में बड़े मौके मिलेंगे। 11 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक सभी मैच खेले जाएंगे। भारत ने मेजबान के रूप में फुटबॉल वर्ल्ड कप में जगह बनाई है। टीम इंडिया मोरक्को और तंजानिया के साथ टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाली तीन टीमें में से एक है।
इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय महिला फुटबॉल टीम को शुभकामनाएं दीं। झारखंड की छह खिलाड़ी भारतीय स्क्वॉड में शामिल हैं। झारखंड सरकार ने टीम इंडिया की कप्तान अष्टम उरांव के घर गुमला जिले में एक टेलीविजन सेट भी लगवाया है ताकि अष्टम के माता-पिता भारत का पहला मैच देख सकें।
साभार अमर उजाला
खेल
फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप : ग्रुप-ए के पहले मैच में यूएसए ने भारत को 8-0 से हराया

- 12 Oct 2022