इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने ठगी के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपी ने फायनेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर हजारों रपुए की चपत लगा दी।
पुलिस के अनुसार नीलेश सिंह बैस निवासी छोटी कुम्हारखाड़ी की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धोकाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया है। नीलेश ने पुलिस को बताया कि दिसम्बर 2022 को उसके मो. पर कॉल आया और उसने खुद का नाम रवि वर्मा बजाज फायनेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस से होना बताकर प्रीमियम नही भरने की बात कर पॉलिसी के रुपये भरने को कहे। जिसके बाद उसने उसी दिन खाते क्रमांक में 15000 डाल दिये। जिसके दो दिन बाद पुन: आरोपी का काल आया और बोला कि 12 हजार रुपए ओर डालो जिसके बाद आपकी पॉलिसी क्लोज होकर आपको आपकी पॉलसी के पैसे मिल जायेंगे।जिसके झांसे में आकर फरियादी ने 12 हजार रुपये फिर डाल दिये। बाद में जब आरोपी से संपर्क किया तो वह टालमटोल करने लगा और काल उठाना बन्द कर दिया। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
इंदौर
फायनेंस कंपनी का कर्मचारी बन ठगी
- 17 Jan 2023