इंदौर। वाहनों के वीआइपी नंबरों की नीलामी शुरू हो गई है। इस बार की नीलामी में खास रहेगी। इसमें नई सीरीज एमपी 09 जेडएच के नंबरों को डाला गया है। नंबर 0001 पर सबकी नजर रहेगी। इस नंबर पर अभी एक दावेदार ने एक लाख रुपये की बोली लगाई है। उम्मीद है कि गुरुवार तक यह नंबर ज्यादा कीमत में बिक जाएगा।
जानकारी के अनुसार अगस्त से लेकर अब तक यह नंबरों की सांतवीं सीरीज है। इंदौर में लगातार वाहनों की ब्रिकी बढ़ रही है। रोजाना करीब 400 वाहन बिक रहे हैं। अगस्त से वाहन पोर्टल के लागू होने के साथ ही दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन के लिए एक ही सीरीज कर दी गई है। इससे हर माह ही सीरीज खत्म हो जा रही है। 28 नवंबर से नई सीरीज शुरू हो गई है। एजेंटों ने बताया कि सोमवार को पहले दिन तक केवल पांच नंबरों पर बोली लगी है, जिसमें नंबर 0001 भी शामिल है। बोली जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी ज्यादा नंबर बिकेंगे। हर बार औसतन 50 नंबर बोली में बिकते हैं। लोगों को सस्ते में नंबर मिल रहे हैं। लगातार नई सीरीज आने से लोगों को अपने पसंदीदा वीआइपी नंबर आधार कीमत पर ही मिल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि नंबर 0001 को लेकर इंदौर में काफी क्रेज है। पूर्व में यह नंबर 13 लाख में बिक चुका है। इसके अलावा 0007, 0009 भी ऐसे नंबर हैं जो अधिक कीमत पर बिक चुके हैं। पुरानी व्यवस्था के करीब 44000 नंबर खाली पड़े हैं, जिन्हें बेचने के लिए पूर्व में योजना बनाई गई है, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि नए साल से लोग यह नंबर ले सकेंगे। इसे बिना नीलामी के 7000 में देने की योजना है।
इंदौर
फिर नीलामी में आया वाहनों के लिए 0001 नंबर, एक लाख की बोली लगी
- 30 Nov 2022