Highlights

इंदौर

फोर फॉक्स बार में आबकारी नियमों के उल्लंघन पर कलेक्टर का सख्त रवैया

  • 24 May 2022

आबकारी विभाग की सब इंस्पेक्टर निलंबित, सहायक जिला आबकारी अधिकारी को वर्तमान प्रभार से हटाया गया
इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने विगत दिनों कॉमर्स हाउस रेसकोर्स रोड स्थित रेस्तरां बार फोर फॉक्स बार में हुई घटना तथा इसमें किये जा रहे आबकारी नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया है। उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर संबंधित आबकारी विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की है।
कलेक्टर श्री सिंह ने आदेश जारी कर नियमों के पालन नहीं कराने के दोषी सब इंस्पेक्टर आबकारी सुश्री शालिनी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सुश्री सिंह को आबकारी नियंत्रण कक्ष से संबद्ध किया गया है। इसी तरह पलासिया क्षेत्र के सहायक जिला आबकारी श्री बी.के. वर्मा को वर्तमान प्रभार से हटा दिया गया है। इन्हें सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय में संबद्ध किया गया है। ज्ञात रहे कि विगत दिनों फोर फॉक्स बार निर्धारित समय के पश्चात खुला पाया गया था। इस बार में मारपीट की घटना हुई थी। उन्होंने घटना के दोषियों के विरूद्ध भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सिंह ने आबकारी विभाग को सख़्त निर्देश दिए हैं कि इन्दौर में संचालित विभिन्न मदिरा दुकानों और बार में नियमों  का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि सभी पब और बार का संचालन आपराधिक प्रवृत्तियों के व्यक्तियों द्वारा करना पाया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर द्वारा आबकारी विभाग को ताकीद दी गई है कि वे निगरानी बढ़ाएं और नियमों का पालन सुनिश्चित कराए।