Highlights

मनोरंजन

फैशन डिज़ाइनर के बेटे ने अभिनेत्री को भेजा अश्लील संदेश, गिरफ्तार

  • 07 Mar 2022

बेंगलुरु पुलिस ने फैशन डिज़ाइनर प्रसाद बिदापा के बेटे ऐडम बिदापा को एक कन्नड़ अभिनेत्री को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में कहा, "मैं 7-माह की गर्भवती हूं। उसे उसके पिता के कारण जानती हूं। पिछले शुक्रवार की रात जब अपने पति के साथ थी तब उसने गंदे मेसेज भेजे।"