Highlights

इंदौर

फांसी लगाकर दी जान

  • 13 Dec 2022

इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र में बारदान के कामकाज से जुड़े व्यापारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि बैंक की होम लोन किस्त को लेकर उसे प्रताडि़त किया जा रहा था। इसके साथ ही उसे घर से निकालने की धमकी भी दी जा रही थी। इसी कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार प्रकाश पिता हरि भगवानदीन सिलावट ने फांसी लगा ली। उसके भाई शरद के मुताबिक प्रकाश का बारदान का कारोबार है। उसने 10 लाख का होम लोन लिया था। कोरोना काल में भी उसने किस्तें नियमित रुप से अदा की। उसका एक फर्म से काफी पेमेंट अटक गया। आरोप है कि इसके कारण वह दो किस्तें नहीं भर पाया था। इसी बात को लेकर बैंक वाले दो लोग उसे परेशान कर रहे थे। वे बार-बार धमकी दे रहे थे कि यदि किस्त अदा नहीं की तो घर से बेघर कर देंगे। इसी दवाब में उसने आत्महत्या कर ली। खुड़ैल पुलिस का कहना है कि प्रकाश ने आत्महत्या क्यों की थी इस कारण को खोजने के लिए कई बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है। बैंक वाले जिन लोगों के लोन की किस्त को लेकर परेशान करने की बात सामने आई है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।