मकान हड़पने का भी किया प्रयास, तीन के खिलाफ केस दर्ज
इंदौर। आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज फर्जी बनाकर सरकारी नौकरी प्राप्त करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त महिला की शिकायत पर महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों ने मकान हड़पने का भी प्रयास किया।
मल्हारगंज पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी पूजा मुखर्जी निवासी मुंबई हाल मुकाम हुकुमचंद कॉलोनी की रिपोर्ट पर आरोपी सीमा शर्मा उर्फ सीमा पति गिरिधर बागड़ी निवासी 109 कैलाश मार्ग मल्हारगंज और उसके दो बेटे विनय बागड़ी और विवेक बागड़ी के खिलाफ धारा 420 467 468 में प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 2 सितंबर 2018 को फरियादी पूजा मुखर्जी और लक्ष्मीपति ओमप्रकाश शर्मा 63 साल निवासी कैलाश मार्ग के साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने बताया कि आरोपी सीमा बागड़ी द्वारा फरियादी को धमकी देकर उसके स्कूल और कॉलेज के दस्तावेजों की कूट रचना करके पूजा बागड़ी के नाम से आधार कार्ड मतदाता परिचय पत्र बैंक खाता और दस्तावेज कूट रचित कर जिला न्यायालय में नौकरी प्राप्त कर ली और वर्तमान में जिला न्यायालय नीमच में पदस्थ रही है। इस प्रकार आरोपियों ने एकमत होकर फरियादी पूजा मुखर्जी की मां की सभी संपत्तियों को हड़पने का प्रयास किया।
युवक से धोखाधड़ी
फरियादी राजू पिता रामसहाय पटेल निवासी भगत सिंह नगर की रिपोर्ट पर बाणगंगा पुलिस ने विशाल पिता किशोर चौहान और उसकी पत्नी विमल चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी दंपत्ति ने फरियादी राजू पटेल को कहा कि हम बैंक से बिना ब्ग्याज का लोन कराते हैं और ब्याज का सहारा रुपए सरकारी स्कीम से माफ करवा देते हैं इस तरह से दंपति ने युवक के साथ डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी की।
इंदौर
फर्जी दस्तावेज से सरकारी नौकरी प्राप्त कर ली
- 27 Dec 2022