इंदौर। भू माफिया चंपू अजमेरा के फरार साथी निकुल कपासी को बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। पुलिस का कहना है कि महालक्ष्मी नगर में घर के नजदीक ही उसने एक किराए का कमरा ले रखा था। जहां आकर वह परिवार वालों से मिलता जुलता था। वहीं यह भी पता चला है कि वह फरारी के दौरान मार्केटिंग की नौकरी करता था।
कपासी भू माफिया चंपू अजमेरा और हैप्पी धवन का कामकाज संभालता था। पुलिस के अनुसार 2020 में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया, तभी से वह फरार चल रहा था। कल पुलिस को सूचना मिली थी कि वह महालक्ष्मी नगर में आया है। इस पर पुलिस ने छापा मारकर वहां से गिरफ्तार किया है।
किराए से लिया था कमरा
आरोपी ने वहां पर एक किराए का कमरा ले रखा था। वहां पर अपने परिवार को रख रखा था ताकि पुलिस उसके पुराने घर पर नजर रखे रहे और वह आराम से परिवार को मिलकर वहां से भाग जाए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह केस दर्ज होने के बाद से ही इंदौर से भाग गया था। बाहर फरारी के दौरान उसने मार्केटिंग की नौकरी ढूंढ़ ली थी। वह काम करके अपना गुजारा चला रहा था। बीच-बीच में उसे जब लगता की पुलिस व्यस्त हो गई है तो वह इंदौर आता और परिवार से मिलकर वापस भाग जाता था। कल पुलिस के हाथ लग गया।
कपासी के खिलाफ बाणगंगा में ही चार केस दर्ज हैं। इसके अलावा लसूडिय़ा में भी केस दर्ज है। आरोपी निकुल, चंपू अजमेरा और हैप्पी धवन का साथी बताया जा रहा है। उनके साथ मिलकर कई जमीनों के खेल किए हैं।
इंदौर
फरारी के दौरान नौकरी कर रहा था भूमाफिया का साथी
- 21 Jul 2022