इंदौर। इंदौर के बीआरटीएस पर चलने वाली डीजल बसों की जगह अब जल्द ही इलेक्ट्रिक बस ले लेंगी। बीआरटीएस वर्तमान में चल रही 28 डीजल क-इवर को हटा दिया जाएगा। बीआरटीएस पर अभी 30 सीएनजी और 28 डीजल बसें चल रही हैं। डीजल बसें पुरानी होने के कारण प्रदूषण भी फैलाती हैं। नई इलेक्ट्रिक बसें आने पर इफळर पर सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें ही संचालित की जाएंगी। लगभग 105 करोड़ रुपए में इलेक्ट्रिक बसें आएगी।
एआईसीटीएसएल के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि शहर में 80 नई इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने के लिए टेंडर जारी किए गए थे। इनमें 30 आई-बसें और 50 सिटी बसें शामिल थी। हाल ही में इन टेंडरों की टेक्निकल बिड खुल गई है। जिसके बाद अब एक से दो दिन में फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। इलेक्ट्रिक बसों के आने पर इफळर पर चल रही डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों से रिप्लेस कर दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार फाइनेंशियल बीड खुलने के 6 माह बाद सभी बसें सप्लाई करना होगी। वहीं 80 इलेक्ट्रिक बसों में से 30 आईबस दूसरी बसों की अपेक्षा बड़ी होंगी। आईबस की कीमत जहां 1.5 करोड़ रुपए तो वहीं सिटी बस की कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इंदौर में कुल 80 इलेक्ट्रिक बसें 105 करोड़ रुपए में खरीदी जाएगी।
इंदौर
बीआरटीएस पर अब जल्द चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, डीजल बसों को बंद तक जल्द आएगी नई बसें
- 22 Jul 2022