इंदौर। विजयनगर पुलिस ने दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र से महंगी मोबाइक चोरी हो गई। फरियादी ने रिपोर्ट लिखाई और बताया कि उसमें जीपीएस सिस्टम है। उसके मोबाइल पर लगातार गाड़ी की लोकेशन आ रही थी। आखिरी लोकेशन बैतूल की आई। पुलिस ने कंट्रोल रूम के जरिए बैतूल खबर करवाई। यहां नाकेबंदी की गई। गाड़ी सहित दो चोर पकड़ाए हैं। उनके पकड़ाने की खबर इंदौर पुलिस को दी है। यहां से पुलिस टीम चोरों को लेने बैतूल गई है। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे और भी वारदातें पता चलेगी।
इंदौर
बाइक चोर गिरफ्त में
- 21 Nov 2022