Highlights

इंदौर

बाइक चलाते हुए आया साइलैंट अटैक

  • 07 May 2024

इंदौर। बाणगंगा में बाइक चलाते समय एक व्यक्ति को साईलैंट अटैक आ गया। उसे उपचार के लिये नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरो ने एमवाय ले जाने की सलाह दी। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के मुताबिक अटैक के चलते पोस्टमार्टम नही कराया।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक तीरथराम(35)पुत्र बिहारी लाल सोनवने निवासी गोविंद नगर की संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई। परिवार के लोगो ने बताया कि घर के पास ही कुछ दूरी पर शिव मंदिर है। तीरथराम काम से बाइक लेकर निकले थे। जिसमें वह कुछ दूरी पर पहुंचे ओर बाइक से सहित गिर गए। वहां मौजूद लोगो ने उन्हें उठाया ओर पहचान होने पर भतीजे ऋषि को जानकारी दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे ओर अजय को उपचार के लिये अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पत्नी से हो चुके है अलग
तीरथराम मकान निर्माण के काम से जुडें हुए है। उनके परिवार में दो बच्चे है। पत्नी से करीब तीन साल पहले उनका डिवोर्स हो गया। इसके बाद दोनो बच्चो को उन्होंने अपने साथ रख लिया। परिवार में भाई ओर माता पिता व अन्य मेंबर है।