इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े युवक से बाइक लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लूट की बाइक पर नंबर प्लेट निकालकर उसे चला रहे थे।
पुलिस के अनुसार 28 मार्च को मनोज यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं मेरी मोटर सायकल से रंगवासा से काम कर केट रोड होता हुआ अपने घर माली मोहल्ला जा रहा था। रास्ते में दिग्विजय मल्टी के थोडा पहले पहुंचा, तभी रास्ते में लघुशंका के लिए रूका उसी समय मेरा फोन आया तो मैं मोटर सायकल पर बैठकर फोन पर बात करने लगा। मोटर सायकल चालू थी। इतने में पीछे से पैदल पैदल दो व्यक्ति आए। एक ने मुझे दो चांटा मार दिया जिससे मैं मोटर सायकल से गिर गया और दूसरे व्यक्ति पत्थर उठाकर मेरी तरफ लपका जिससे मैं डरकर पीछे भागा तो दोनों व्यक्ति मेरी मोटर सायकल मुझसे छीनकर भाग गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपियों की तलाश फुटेज व पुराने अपराधियों से पूछताछ की। फुटेज व मुखबिर सूचना के आधार पर सूरज पडयार निवासी दिग्विजय मल्टी व राहुल चौहान निवासी सदर को पकड़कर बारीकी से पूछताछ की गई तो उन्हें उक्त मोटरसाइकिल लूटने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर उक्त आरोपी सूरज की निशानदेही पर उसके घर से बिना नंबर प्लेट लगी लूटी गई मोटर सायकल बरामद की। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
बाइक लूटने वाले शातिर बदमाश पकड़ाए
- 08 Apr 2023