इंदौर। एक व्यक्ति को लिफ्ट देना एक बाइक सवार युवक को महंगा पड़ गया। अज्ञात व्यक्ति ने बाइक सवार के बैग से 85 हजार रुपये चुराकर फरार हो गया। विजय नगर पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी 22 वर्षीय राहुल भूरिया निवासी भील कालोनी मूसाखेड़ी है। घटना 11 जुलाई की शाम की है। राहुल का इंडस्ट्री हाउस के पास आफिस है। आफिस से वह बैग में 85 हजार रुपये लेकर बाइक से निकला था। पास ही में एक युवक ने उससे सी-21 माल तक लिफ्ट मांगी। राहुल ने उसे बाइक पर बैठा लिया। बैग राहुल की पीठ पर टंगा था। इस बीच रास्ते में लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति ने बैग में रखे 85 हजार रुपये निकाल लिए। बाद में वह सी-21 माल के पास उतर गया। बाद में राहुल ने जब बैग देखा तो उसमें रुपये नहीं थे। वह शिकायत दर्ज करवाने एमआइजी थाने गया यहां से उसे टरका दिया गया। इसके बाद शिकायत पर 18 जुलाई को विजय नगर थाने में पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
छात्रा से मोबाइल छीनकर भागे बदमाश
कोचिंग जा रही छात्रा से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हीरानगर पुलिस के मुताबिक 18 वर्षीय पीडि़ता निवासी न्यू गौरी नगर दोपहर के समय घर से कोचिंग पैदल जा रही थी। आइटीआइ चौराहे पर बिना नंबर की बाइक से दो अज्ञात बदमाश पीछे से आए और छात्रा से मोबाइल छीनकर भाग गए।
पार्सल बैग ले भागा बदमाश
इसी प्रकार डिलेवरी बाय नीरज पिता मोतीलाल,भावना नगर पार्सल देने निकला था। खातीवाला टैंक में एक मकान पर पार्सल देने के लिए वह गाड़ी पार्क कर पार्सल देने गया। इसी दौरान कोई अज्ञात बदमाश उसकी गाड़ी पर टंगे पार्सल का बैग चुराकर ले गया। उसमें एक लाख चार हजार रुपए का सामान रखा था। 4 जुलाई को हुई इस वारदात में जूनी इंदौर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
बाइक नंबर के बाद भी आरोपी नहीं पकड़ाए
इस वारदात के बाद 11 जुलाई को सुनील शिवले जीत नगर खंडवा नाका बाफना प्रतिमा के पास करणावत भोजनालय के सामने से पैदल जा रहा था। पैदल चलते हुए वह मोबाइल पर बात कर रहा था उसी दौरान दो बाइक सवार उसके पास से गुजरे और एक ने उसका मोबाइल लूट लिया। सुनील ने शोर मचाया लेकिन लुटेरों को पकड़ा नहीं जा सका है। अब संयोगितागंज पुलिस ने केस दर्ज किया है। वैसे सुनील ने पुलिस को बाइक का नंबर भी बता दिया है। इसके बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है।
इंदौर
बाइक सवार के बैग से चुराए 85 हजार रुपये
- 20 Jul 2022