Highlights

इंदौर

बाइक सवारों की लोडिंग से टक्कर, एक की मौत

  • 17 Nov 2022

इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में भी बुधवार रात एक हादसा हुआ। इसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। बाइक सवार गलत दिशा में आ रहे थे। टीआइ संतोष दूधी के मुताबिक घटना ओमेक्स सिटी के सामने की है। गलत दिशा में बाइक से आ रहे तीन लोग लोडिंग वाहन से टकरा गए। इस घटना में 30 वर्षीय गोविंद गोयल की मौत हो गई। दो लोग घायल हुए हैं।
यहां भी सड़क हादसे में गई जान
उधर, खुड़ैल पुलिस ने सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के मामले में जांच के बाद डंफर चालक पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया िक राजेश पिता बंशीलाल मकवाना (30) निवासी ग्राम नवलपुरा थाना मण्डलेश्व जिला खरगौन हाल मुकाम शिवराम जी वाटिका ग्राम सनावदिया थाना खुडै़ल बीते दिनों अपनी बाइक से कहीं पर जा रहा था।  तभी रास्ते में कम्पेल में चौधरी मार्केट के सामने उसे तेज गति से आ रहे डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक सहित गिर गया। इसके बाद भी चालक ने वाहन नहीं रोका और डंफर का पहिया उसके सिर से गुजर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।