इंदौर। बाउण्ड ओवर का उल्लंघन करने वाले कुख्यात बदमाश को पुलिस ने पकड़कर उसे जेल भेज दिया गया है।
रावजीबाजार पुलिस ने बताया कि रावजी बाजार के प्रकरण के आरोपी लखन उर्फ बारिक के बाउंड ओवर का उल्लंघन करने पर धारा 122 जा.फौ.के प्रतिवेदन पर, उसको बाउंड ओवर की शेष अवधि के लिए जेल में निरुद्ध करने का आदेश पुलिस आयुक्त सराफा द्वारा किया गया है। जिस पर उक्त आरोपी को जेल में निरुद्ध कराया गया है।
बदमाशों एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के अनुक्रम में पुलिस रावजी बाजार द्वारा थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाशों तथा गुण्डों को विभिन्न प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओवर कराया गया था। जिसमें कुख्यात बदमाश लखन उर्फ बारिक पिता मुकेश राठौर निवासी जबरन कालोनी जिसके विरूद्ध थाने पर कुल दो दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। शहर में शांति बनाए रखने के लिए अपराध नहीं करने हेतु बंद पत्र भरवा कर बाउंड ओवर कराया गया था।
इंदौर
बाउण्ड ओवर का उल्लंघन, कुख्यात बदमाश को जेल
- 13 Jul 2022