इंदौर। बाउण्ड ओवर का उल्लंघन करने वाले बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इन पर धारा 122 जा.फौ. के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
सराफा पुलिस ने बताया कि आरोपी फरहान खान एवं हिमांशु शुक्ला के बाउंड ओवर का उल्लंघन करने पर धारा 122 जा.फौ.के प्रतिवेदन पर, आरोपियों को बाउंड ओवर की शेष अवधि के लिए जेल में भेज उिदया गया है। बदमाशों एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के अनुक्रम में पुलिस थाना सराफा द्वारा थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाशो तथा गुण्डो को विभिन्न प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओवर कराया गया था। जिसमें थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश फरहान खान एवं हिमांशु शुक्ला के विरूद्ध थाने पर विभिन्न धाराओं के कई अपराध पंजीबद्ध है, अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व पर शांति बनाए रखने और किसी प्रकार का अपराध नहीं करने हेतु बंधपत्र भरवा कर बाउंड ओवर किया गया था।
इंदौर
बाउण्ड ओवर का उल्लंघन करने वाले को जेल भेजा
- 15 Dec 2022