अब तक 32 हजार सीटें आवंटित
इंदौर। बीएड-एमएड, बीपीएड-एमपीएड सहित अन्य एनसीटीई से मान्यता प्राप्त कोर्स के लिए काउंसिलिंग के दूसरे चरण में सीट आवंटन के बाद अब विद्यार्थी के पास कालेज में रिपोर्टिंग करने और फीस जमा करने के आखिरी तीन दिन बचे हैं। इन कोर्स के लिए 25 जून तक काउंसिलिंग के तीन चरण होंगे। तीसरे चरण के लिए एक से दो दिन में रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन होने वाला है। काउंसिलिंग के पहले चरण में 21 हजार छात्र-छात्राओं को सीटें आवंटित हो चुकी है। जिसमें से लगभग 17 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। वहीं दूसरे चरण में लगभग 16 हजार विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किए गए हैं। लेकिन अभी तक लगभग 7 हजार छात्रों ने ही रिपोर्टिंग कर फीस जमा कराई है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग की फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 19 जून है।
छात्रों द्वारा अतिरिक्त काउंसिलिंग की मांग
काउंसिलिंग के दो चरण होने के बाद भी अब तक सिर्फ 25 हजार सीटें ही भर पाई हैं। जिसे देखते हुए कॉलेज एसोसिएशन ने उच्च शिक्षा विभाग से अतिरिक्त चरण की मांग की है। दूसरे चरण को खत्म होने में अभी दो दिन बाकी हैं। जिससे एसोसिएशन को उम्मीद है कि आखिरी दिन तक 30 हजार सीटें भर जाएंगी। बता दें कि कोर्स की 72 हजार सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 17 मई से शुरू हुई थी।
इंदौर
बीएड-एमएड, बीपीएड-एमपीएड ... कल तक चलेगी दूसरे चरण की काउंसिलिंग
- 18 Jun 2022