Highlights

खेल

बीएनपी पारिबास: अजारेंका चौथी बार सेमीफाइनल में

  • 15 Oct 2021

दो बार की पूर्व चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने चौथी बार बीएनपी पारिबास ओपन टेनिस टूर्नामेेंट के सेमीफाइनल में प्रेवश कर लिया। बेलारूस की 27वीं वरीयता प्राप्त अजारेंका ने अमेरिका की 19वीं वरीय जेसिका पेगुल को एक घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-2 से मात दी। अजारेंका की यह यहां 32वीं जीत हैं। उनसे ज्यादा मैच यहां सिर्फ दो खिलाड़ियों लिंडसे डेवनपोर्ट (47) और मारिया शारापोवा (38) ने ही जीते हैं। मौजूदा टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बनी अजारेंका की टक्कर अब लातविया की येलेना ओस्तापेंको से होगी। ओस्तापेंको ने अमेरिकी की शैल्बी रोजर्स को 6-4, 4-6, 6-3 से बाहर का रास्ता दिखाया।