Highlights

इंदौर

बैंक अधिकारी बनकर दो लाख की ऑनलाइन ठगी

  • 27 Dec 2022

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने पीडि़त के साथ हुई 1.98 लाख की आन लाइन ठगी के पैसे रिफंड करवाए हैं। ठग द्वारा आवेदक को बैंक डिपार्टमेंट अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर की थी वारदात।  आवेदक को फर्जी लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड एवं ओटीपी की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन फ्राड हुआ था। पीडि़त ने क्राइम ब्रांच की सायबर हेल्प लाइन पर शिकायत की थी इसके बाद उन्हें पूरे पैसे वापस मिल गए।
आन लाइन फ्राड की शिकायत मिलते ही फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक अभिषेक निवासी इंदौर से  संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि ठग द्वारा बैंक का अधिकारी बनकर आवेदक को उसके बैंक के खाते के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर फर्जी लिंक भेजकर  आवेदक के क्रेडिट कार्ड की जानकारी एवं ओटीपी लिया और आवेदक के एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 98 हजार 510 रुपए आहरित कर, उक्त राशि को अन्य वॉलेट अकाउंट पर ट्रांसफर कर लिया गया था। फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल से सब इंस्पेक्टर शीतु जरिया ,संध्या पांडे द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित बैंक एवं वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 1 लाख 98 हजार 510 रूपये उसके स्वंय के क्रेडिट कार्ड खाते मे वापस कराये गये।
क्राइम ब्रांच ने अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा बैंक या क्रेडिट-डेबिट कार्ड डिपार्टमेंट से अधिकारी-कर्मचारी बनकर लिमिट बढाने के नाम से भेजी गई फर्जी लिंक पर क्लिक  कर अपनी निजी एवं बैंकिंग संबंधी जानकारी न भरें,अनजान के द्वारा भेजी गई लिंक की विश्वसनीयता की जांच भी अवश्य करें अन्यथा आप भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते है। इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच की सायबर हेल्प लाइन 70491-24445 पर सूचित करें।