Highlights

इंदौर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यपालक निदेशक इंदौर आए

  • 16 Jun 2022

पिछले तिमाही के तुलना में सार्वजनिक बैंक में सर्वोच्च स्थान प्राप्त
इंदौर। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्यापालक निदेशक  आशीष पाण्डेय के इंदौर प्रवास पर पत्रकार वार्ता में कहा की बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने पिछले 5 क्वाटर में बैंकिंग व्यवसाय के प्रमुख 12 पेरामीटर  में पिछले तिमाही के तुलना में सार्वजनिक बैंक में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते हुए उल्ल्लेखनिय वृद्धि हासिल की है, जिसका श्रेय महाराष्ट्र बैंक परिवार की टीम व टीम लीडर बैंक  के चेयरमेन ए एस राजीव के नेतृत्व क्षमता का प्रतिफल है।
आपने बताया की बैंक ऑफ महाराष्ट्र इस वर्ष एटीएम का विस्तार के साथ पूरी तरह से स्वचालित मल्टी टास्किंग कियोस्क अपग्रेट टेक्नॉलजी  लग रहे है । जिनके माध्यम से अधिकतम बैंकिंग सेवाएँ 24/7 प्राप्त कर सकेंगे । इस वर्ष बेंक ऑफ महाराष्ट्र ने विडी केवायसी के साथ नवीन खाता खुलना सहित पूरा फोकस डिजिटल प्रोडक्ट पर ही है। बैंक बहुत सी बैंकिंग सेवाएँ  को आनलाइन कर चुकी है ,यही कारण है की  बैंक गत वर्षों में  इतने माइल स्टोन प्राप्त कर पाई है । श्री पाण्डेय ने बताया कि बेंक ऑफ महाराष्ट्र वर्ष 2024 में व्यवसाय के लक्ष्य 5 लाख करोड़ को निश्चित ही प्राप्त करेगी ।व्यवसाय वृद्धि में बेंक का लक्ष्य 60त्न खुदरा व्यापार व 40त्न कारपोरेट व्यापार से प्राप्त करना है ।