Highlights

इंदौर

बुकिंग के रुपए लेकर हड़प लिए, कार शोरूम के मैनेजर पर प्रकरण दर्ज

  • 05 Jan 2023

इंदौर। कार शो रूम के मैनेजर ने एक ग्राहक के साथ एक लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। उसने कार बुकिंग के नाम पर रुपए ले लिए और एक माह बाद कार लेने आने का कहा। एक माह बाद न तो कार लौटाई और न ही रुपए वापस दिए। कई बार कहने के बाद भी जब कार खरीदने वाले को रुपए नहीं मिले तो उसने पुलिस की शरण लेते हुए प्रकरण दर्ज कराया। आरोप है कि मैनेजर ने इसी तरह अन्य लोगों से भी रुपए हड़प लिए।
राऊ पुलिस के अनुसार राहुल ठाकुर पिता सुरेशसिंह ठाकुर निवासी ग्राम पांदा तह. महू थाना किशनगंज और अमन सोलंकी पिता स्व. मुकेश सोलंकी निवासी माली मोहल्ला बिजलपुर व गोपाल पिता जगदीश मीणा निवासी 97/5 बाबूलाल नगर पाल्दा ने शिकायती आवेदन दिया था, जिसकी जांच के बाद अक्षय जायसवाल निवासी जी-205 निलीगिरी अपार्टमेन्ट कालीदी मीड टाऊन देवगुराडिय़ा 102 चन्द्रकान्त अपार्टमेन्ट 14/1 आलापुरा जूनी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गोपाल मीणा ने बताया कि 29 अगस्त 2022 को रुकमणी मोटर्स (ट्रू वैल्यु) ए.बी. रोड़ राऊ शो रुम से एक मारुति कार स्वीफ्ट डिजार खरीदने के लिये मैनेजर अक्षय जायसवाल सम्पर्क कर गाड़ी कि बुकिंग कि गई थी आवेदक ने गाड़ी बुकिंग के नगद 100000 रुपये (एक लाख) मेनेजर अक्षय जायसवाल को जमा किये और अक्षय जायसवाल ने एक माह कि वैटिंग पर कार देने का बोला था और आवेदक को जमा किये रुपये कि जमा रसीद रुकमणी मोटर्स पीवीटी एलटीडी रुखमणी हाऊस 2-3 ए.बी. रोड़ नियर गीता भवन नाम से दी गई है । मेनेजर अक्षय जायसवाल ने टालमोटल करके बुकिंग कि गई गाड़ी नही दी गई और रुपये भी वापस नही दिये । इस प्रकार से आरोपी रुखमणी मोटर्स का ब्रांच मेनेजर अक्षय जायसावल ने अन्य ग्राहको से नगद रुपये प्राप्त कर निजी उपयोग मे लिये जाकर गबन कर धोखाधड़ी की है। मामले में शिकायती आवेदन की जांच के बाद अक्षय के खिलाफ केस दर्ज किया है।