इंदौर। विजयनगर पुलिस महिला बैंक मैनेजर से दुष्कर्म और ब्लैकमेल कर 40 लाख रुपये ऐंठने के मामले में फरार बार संचालक के बेटे को उसके भाई और साथी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी फरारी में भी पीडि़ता को धमकाने पहुंचा और पीडि़ता के बेटे को डंपर से कुचलने की धमकी दी।
विजयनगर स्थित स्कीम-113 निवासी 40 वर्षीय महिला की शिकायत पर पुलिस ने 13 अप्रैल को बार संचालक कैलाश सिंघारे के बेटे कौस्तुब सिंघारे पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया था। 2016 में महिला एसबीआई बैंक में मैनेजर थी और कौस्तुब से इसी दौरान परिचय हुआ था। 2018 में पति से तलाक होने के बाद कौस्तुब ने पीडि़ता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और माता-पिता से मुलाकात करवाई कर रिश्ता तय कर लिया। शादी के पहले ही भंवरकुआं स्थित होटल में आरोपी ने पीडि़ता के साथ संबंध बनाए। आर्थिक स्थित कमजोर बता कर महिला से लाखों रुपये भी लेता गया।
पीडि़ता के अनुसार आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और ब्लैकमेल कर 40 लाख रुपये ले लिए। केस दर्ज होने के बाद कोस्तुभ फरारी में ही महिला को गोली मारने की धमकी देने लगा। उसका भाई कुशाग्र सिंघारे और दोस्त गजेंद्रसिंह सांखला के साथ पीडि़ता के घर तक चला गया और कहा कि बेटे के स्कूल आते-जाते वक्त डंपर से कुचल देंगे। पीडि़ता ने इसकी जानकारी महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा को दी, जिस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
इंदौर
बैंककर्मी से दुष्कर्म का आरोपी बार संचालक का बेटा गिरफ्तार
- 05 May 2022