Highlights

इंदौर

बुजुर्ग के मकान में किराएदार का कब्जा

  • 10 Nov 2022

पुलिस पंचायत ने बुलाकर दी समझाइश, कहा-एक माह में कर दूंगा खाली
इंदौर। एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी विभिन्न बीमारियों का इलाज मुम्बई में करा रहे हैं। उन्होंने पुलिस पंचायत में गुहार लगाई कि उनके मकान पर किराएदार ने कब्जा कर रखा है, वे खाली नहीं कर रहा है। मैं अपने मकान पर आना चाहता हूं। इस पर किराएदार को पंचायत में बुलाकर समझाया गया तो उन्होंने एक माह में मकान खाली करने का लिखित में आश्वासन दिया है। इसके साथ ही अन्य कई मामलों का निपटारा पुलिस पंचायत में किया गया।
एडिशनल डीसीपी डॉ प्रशांत चौबे ने बताया कि पुलिस पंचायत मेंं अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की 65 वर्षीय बुजुर्ग दंपति पहुंची थी, जिन्होंने बताया कि उनके किराएदार युवक मकान में ताला लगा कर रतलाम चला गया। वह मकान का किराया भी नहीं दे रहा है और ना ही खाली कर रहा है। इस पर युवक को बुलावाया गया तो उसने 3 सप्ताह में मकान खाली करने का आश्वासन दिया है।
वहीं पलासिया थाना क्षेत्र के साकेत नगर का एक बुजुर्ग व्यक्ति का मुम्बई में इलाज चल रहा है। वह मकान खाली नहीं कर रहा था। इस पर समझाइश के बाद उसने एक माह में मकान खाली करने का आश्वासन दिया है।
इसी तरह लसडिय़ा थाना क्षेत्र के योजना क्रमांक 78 की एक बुजुर्ग महिला को उसका एक मात्र बेटे, पोता-पोती मिलकर परेशान कर रहे थे। शिकायत के बाद बेटे और बहू ने स्वेच्छा से कहा कि वे अब कुछ समय के लिए अलग रहेंगे और मां का ध्यान भी रखेंगे। उन्होंने 15 दिन में मकान खाली करने का आश्वासन दिया है। इसी तरह राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बेटे, बहू, पोता-पोती की शिकायत प्रताडऩा की लेकर आए बेटे द्वारा पेंशन भी छीन ली जाती है। पुलिस पंचायत के द्वारा समझाने के बाद बेटे बहू के द्वारा 7 दिन में मकान खाली कर देंगे लिखित आश्वासन दिया
शराबी बोला 15 दिन में कर दूंगा मकान खाली
एक शराबी आए दिन घर में नशे की हालत में पहुंचता और बुजुर्ग मां के साथ मारपीट करता। वह मारपीट कर उसका गला भी दबा देता है। शिकायत के बाद उसे पंचायत में बुलाया गया तो वह बोला कि दिन में दो बार शराब पीता है। उसके कारण मां को तकलीफ होती है। उसने 15 दिन में मकान खाली करने की जाने की बात कहीं है।