इंदौर । दिनदहाड़े बदमाशों ने मुंबई के बुजुर्ग को धक्का दिया और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। पुलिस को दिलीप पिता नाथू लाल त्रिवेदी (66) निवासी घाटकोपर मुंबई ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह व्यवसाय के सिलसिले में इंदौर के होटल रेडिसन ब्लू में ठहरे हुए हैं।
मंगलवार सुबह वह होटल के पास टहल रहे थे, तभी बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और उसे धक्का दिया फिर सोने की चेन खींचकर फरार हो गए । विजयनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 356 और 382 का प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार फरियादी वर्षा पति महेश चंद्र चौधरी निवासी नौलखा के गले से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश सोने की चेन खींचकर फरार हो गए। फरियादी वर्षा चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह घर के बाहर टहल रही थी तभी यहां घटना हुई । पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंदौर
बुजुर्ग की सोने की चेन लूटी
- 02 Mar 2023