Highlights

इंदौर

बिजली के खंभों में आग, मची अफरा-तफरी

  • 15 Mar 2023

इंदौर। पलासिया इलाके बिजली के खंभों में आग लगने का मामला सामने आया है। आनंद बाजार चौराहे के पास बिजली के दो खंभों में अचानक लग गई। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल कर्मियों को मौके पर बुलाया। वहीं, बिजली विभाग द्वारा तुरंत इलाके की बिजली बंद कराई गई। मंगलवार देर रात की यह घटना बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इलाके में लगे बिजली के दोनों खंभों पर एक साथ आग लगी थी। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण खंभों में आग लगी है। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वहीं, बिजली के तार के पास से पेड़ों को हटाया गया। आग लगने के कारण किसी प्रकार की कोई जनहानि की बात सामने नहीं आई है।

कॉलेज के वार्षिक उत्सव में विवाद
इंदौर। मंगलवार को निजी कॉलेज के वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं के दो गुट में विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई। बताया जाता है कि इस मारपीट में एक छात्र घायल हुआ है। मामले में किसी ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। विवाद बॉम्बे हॉस्पिटल के नजदीक प्रेस्टिज कॉलेज का होना बताया जा रहा है। यहां पर वार्षिक उत्सव के दौरान सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच हुई मारपीट हो गई। विवाद कर रहे छात्र कॉलेज के मेन गेट और फिर सड़क तक पहुंच गए। इसके कारण राह चलते लोगों के बीच भी अफरातफरी का माहौल बन गया। बाद में कॉलेज के प्रोफेसर्स और अन्य छात्रों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

मिस्त्री ने फांसी लगाकर दी जान
इंदौर। तेजाजी नगर इलाके में एक मिस्त्री ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम बबलू पिता पचिया निवासी तेजाजी नगर लिंबोदी है। बेटे विशाल ने बताया कि उसका छोटा भाई घर पर ही था। वह आगे के कमरे में टीवी देख रहा था उसी दौरान पिता बबलू ने पीछे के कमरे में दरवाजा बंद कर फंदा लगा लिया। जब काफी देर तक उन्होनें दरवाजा नहीं खोला तो कमरे के ऊपर की खिड़की में झांक कर देखा तो पिता कमरे में फंदे पर लटके दिखे। परिजन का कहना है किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शराब के लिए ब्लेड मारी
इंदौर। शराब पीने के लिए रुपए देने से मना करने पर बदमाश ने दो युवकों मारपीट करते हुए एक के गले में ब्लेड मार दी जबकि दूसरे युवक का कान चबा लिया। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक घटना करण पिता राजू खंडागले निवासी भोलेनाथ कालोनी के साथ उसके घर के सामने हुई। उसकी रिपोर्ट पर रोहित निवासी परिहार कालोनी पर केस दर्ज किया गया। करण ने बताया कि रोहित आया और गालियां देकर बोला कि मुझे शराब पीने के लिए पांच सौ रूपए दे मैंने कहा कि पैसे नहीं है। इस पर उसने ब्लेड गले पर मार दिया। शोर मचाने पर मेरे काका अशोक और रामा आए तो उनके साथ भी मारपीट की फिर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।