Highlights

इंदौर

बिजली की बचत के लिए शहर में लगेगी 80 हजार एलईडी

  • 22 Jul 2022

प्रारंभिक तौर पर 28 वार्डों में शुरू होगा काम
इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों पर रात के समय रोशनी करने वाले विद्युत लाइट बदलने की कवायद की जा रही है। मौजूदा वेपर लैंप के स्थान पर यहां एलईडी लाइट लगाने की कवायद की जा रही है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के मुताबिक नवीन एलईडी लाइट से उर्जा बचत होगी, वहीं लाइट के संधारण व्यय का खर्च भी बचेगा।
शहर में एमजी रोड क्षेत्र में एलईडी लाइट लगाई जा रही है। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में 80 हजार से अधिक एलईडी लाइट को शहर के विभिन्न स्थानों पर नवीन एलईडी लाइट में बदलने व लगाने का कार्य किया जा रहा है। निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में आगामी माह में नवीन एलईडी लाइट बदलने व लगाने का कार्य किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 30 करोड़ रुपये का व्यय होना संभावित है एवं 5 वर्ष तक संचालन व संधारण पर रुपये 25 करोड़ का व्यय होना है। इस प्रकार प्रोजेक्ट पर कुल 55 करोड़ रुपये का व्यय होगा।वर्तमान में ईईएसएल कंपनी से निगम द्वारा किये गये अनुबंध के क्रम में कंपनी द्वारा प्रारंभिक तौर पर 28 वार्डों में पूर्व में लगी लाइटों को एलईडी लाइट में परिवर्तित किया जा रहा है। यह कार्य समस्त वार्डों में किया जाएगा। विगत दिनों में 07 वार्डों में कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमें लगभग 700 एल.ई.डी. फिटिंग लगाई जा चुकी है।