इंदौर। छोटा बांगड़दा रोड, सुविधि नगर, विद्या पैलेस, रूप नगर, अशोक नगर, स्मृति नगर, पदमालय कालोनी में दिनभर बिजली कभी बंद कभी चालू होने से लोग परेशान है। बिजली के झटके से आने जाने की वजह से बिजली के उपकरण टीवी, पंखें, कूलर, मिक्सर खराब हो रहे हैं। लोगों को इनकी दुरूस्ती पर अलग से पैसा खर्चा करना पड़ता है। बिजली की लाइनों का मेंटेनेंस अभी बाकी है। बारीश के पहले इसके नाम पर बिजली विभाग हर साल नाटक करता है और बारीश में बिजली बार-बार बंद होती है।
इंदौर में ट्रांसफार्मरों पर लगे कटाउट और जंपर बाक्स खुले पड़े हैं। चोर उच्चके बाक्स के ढक्कन यहां तक कि कई जगह कटाउट तक ले गए हैं। बिजली कर्मचारी कटाउट की जगह तार जोड़कर चले गए है। इंदौर में सैकड़ों कटाउट के डिब्बे खुले पड़े हैं लेकिन चिंता नहीं है। बारीश में पानी की बौछारे इन खुले बाक्स में जब पड़ेगी तब धड़ाधड़ फाल्ट होंगे।
इंदौर
बिजली कभी बंद कभी चालू
- 28 Apr 2022