Highlights

इंदौर

बिजली कम्पनी ने बकायादार बिजली उपभोक्ताओं से बिल भरने की की अपील

  • 14 Mar 2023

बिल का भुगतान नहीं करने पर कटेंगे कनेक्शन
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी बकायादार उपभोक्ताओं से बिजली बिल राशि जमा करने की अपील की है। कंपनी प्रबंधन ने कहा कि बिजली कर्मचारी कड़कड़ाती ठंड, मूसलधार बरसात, 40-45 डिग्री सेल्सियस तापमान होने के बाद भी लोहे के पोल पर चढ़कर 24 घंटे बिजली उपलब्धता सुनिश्चित करते है। कोविड के दौरान भी बिजली कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर सेवाएं प्रदान की है।
कई बिजली कर्मचारी तीज त्योहार होने पर भी अपने घर से दूर बिजली सेवाओं में संलग्न रहकर अपनी समर्पित भूमिका का निर्वाह करते है। ऐसे में बिजली बिलों को समय पर भरना आवश्यक है। कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं के घर पहुंचने वाली बिजली काफी दूर व दुर्गम स्थानों पर स्थित बिजली उत्पादन गृहों, इसके बाद नदियों, पहाड़ों आदि से गुजर कर शहरों के पास आने वाली पारेषण लाइनों से काफी दूरी तय कर फिर आपके पास उपयोग के लिए पहुंचती है। इतनी मेहनत व जोखिम के बाद पहुंचने वाली बिजली के देवकों का समय पर भुगतान उपभोक्ताओं का नैतिक कर्तव्य भी है।
बिल जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई
बिजली वितरण कंपनी ने कहा कि जारी वित्तीय वर्ष का अंतिम माह मार्च प्रत्येक वाणिज्यिक संस्थान के लिए राजस्व संग्रहण बहुत महत्वपूर्ण होता है, ऐसे में सभी बकायादार उपभोक्ता जागरूकता का परिचय देते हुए राशि जमा करे। विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि होली का त्योहार बीत चुका है। कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी बकायादार उपभोक्ताओं को बार-बार सूचना देने के बाद भी राशि जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काटने, अधिभार लगाने व अन्य नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे। श्री तोमर ने समस्त बकायादार उपभोक्ताओं से राशि जमा कर अप्रिय कार्रवाई से बचने का आह्नान भी किया है।