इंदौर। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है, जो खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर अवैध वसूली कर रहा था। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
चंदन नगर पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सज्जाद हुसैन निवासी चंदन नगर है। सहायक यंत्री राजेश कुमार पिता स्वर्गीय केदारनाथ गुप्ता निवासी द्वह्म्-10 ने पुलिस को बताया कि उपभोक्ता फैजल खान निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी ने शिकायत की थी कि सज्जाद हुसैन नामक युवक ने उसके घर जाकर मीटर में छेड़छाड़ का बोलकर केस बनाने की धमकी दी और और पैसों की मांग की। इस शिकायत पर सहायक यंत्री ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी सोहेब मंसूरी को फैजल खान का प्रतिनिधि बनाकर सज्जाद हुसैन से बात की इस पर सज्जाद हुसैन ने कहा कि मैं अंबार नगर कलाली के पास आता हूं जैसे ही वह आया तो उसे पकड़ कर बिजली विभाग के जोन कार्यालय ले गए जहां जांच की तो सज्जाद हुसैन नाम का कर्मचारी नहीं पाया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सहायक यंत्री राजेश कुमार गुप्ता के मुताबिक आरोपी सज्जाद हुसैन नकली बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 419 और 420 का प्रकरण दर्ज किया है।
इंदौर
बिजली कर्मचारी बनकर वसूली करते पकड़ाया
- 03 Mar 2023