इंदौर। मानपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने शादी के बाद दो बेटियों को जन्म दिया, जबकि उसका पति चाहता था कि बेटा हो। बेटा नहीं होने पर वह उसे आए सदिन सताता था। बड़ी बेटी को भी उसके नाना के यहां पर छोड़ दिया था। पति की बार-बार की प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले में पुलिस ने जांच के बाद पति पर केस दर्ज किया है।
मामला मानपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार गत 17 सितंबर 2022 को पयस्वी उर्फ मीनू पति गोविन्द सोलंकी (32) निवासी अस्पताल रोड़ मानपुर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच करते हुए उसके मायके वालों से पूछताछ की और अन्य पड़ताल की तो पता चला कि पयस्वी की शादी वर्ष 2012 मे हिन्दु-रिती रिवाज से गोविंद पिता कैलाश सोलंकी निवासी मानपुर के साथ हुई थी । पयस्वी की दो लडकियां है। पयस्वी का पति गोविंद सोलंकी शादी के करीबन 1-2 साल बाद से ही पयस्वी को मानसिक एवं शारिरीक रूप से प्रताडीत करता था तथा छोटी बालिका के जन्म के बाद से ही गोविंद बडी बालिका को उसके मायके धार मे छोड दिया था। गोविंद को वंश आगे बढाने के लिए लडके कि चाहत थी, इस लिए वह पयस्वी को ताने मारता था । गोविंद की रोजाना की शारीरिक एवं मानसिंक रूप से प्रताडना से परेशान होकर पयस्वी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
इंदौर
बेटे की थी चाहत, पति सताता था, दे दी जान
- 15 Dec 2022