Highlights

देश / विदेश

बिना हेलमेट मंत्री को पीछे बैठाकर बाइक चला रहे थे विधायक, पुलिस ने काटा चालान

  • 27 Jun 2022

भुवनेश्वर। ओडिशा में स्कूल और मास एजुकेशन मिनिस्टर समीर रंजन दास और बालासोर के विधायक स्वरूप कुमार दास को बालासोर में बाइक पर हेलमेट न पहनने पर जुर्माना भरना पड़ा है। मंत्री को पीछे बैठाकर विधायक बाइक​ चला रहे थे। मंत्री और विधायक स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में उन्हें ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट के पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, विधायक स्वरूप कुमार दास बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। उनके साथ पीछे शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास भी बैठे हुए थे। दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बाइक मालिक के नाम पर एक हजार रुपये का चालान किया।
वहीं इसके बाद में मंत्री ने यातायात पुलिस स्टेशन का दौरा किया और जुर्माना अदा किया। मंत्री ने यहां कस्बे के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विधायक के साथ बालासोर टाउन हाईस्कूल और बाराबती गर्ल्स हाई स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों और छात्रों के साथ उनकी जरूरतों के बारे में चर्चा की और स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की।
साभार आज तक