इंदौर। कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देशन में असहाय, दिव्यांगों, महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये सहानुभूतिपूर्वक लगातार संवेदनशील पहल की जा रही है। ऐसी ही एक पहल आज कलेक्टर कार्यालय में देखने को मिली, जब बीपीएल राशन कार्ड के लिये भटक रही महिला की समस्या का समाधान मात्र 10 मिनिट में हो गया। इस महिला को डिप्टी कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम द्वारा बीपीएल राशन कार्ड सौंपा गया।
इस महिला ने आज दोपहर 3:30 बजे पर आवेदन दिया और डिप्टी कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम की पहल पर इसे लगभग दोपहर 3:40 बजे पर बीपीएल राशन कार्ड बनकर मिल गया। आजाद नगर इंदौर निवासी महिला ममता पिता हीरालाल चौहान ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और दिव्यांग होने के कारण वह कहीं नौकरी करने में भी असमर्थ थी। इस महिला की समस्या का चंद मिनटों में ही समाधान होने से शासन-प्रशासन के प्रति एक नया विश्वास जागृत हुआ है। महिला ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
इंदौर
बीपीएल राशन कार्ड के लिये भटक रही महिला की समस्या का हुआ मात्र 10 मिनिट में निराकरण
- 19 Nov 2022