इंदौर। नेशनल हाइवे से निकलने वाले वाहन चालकों से रोजाना टोलटेक्स के नाम पर कमाई की जा रही है लेकिन फिर भी इनकी हालत नहीं सुधार पा रहे हैं जिससे बारिश के दिनों में वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं बोगदों के नीचे की सड़कों पर बड़े-बड़े गढ्डों के कारण वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। हालाकि बोगदों के नीचे की सड़कें की खस्ता हालत किसी से छुपी नहीं है लेकिन फिर भी इन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शहर के नजदीक से होकर जाने वाले एबी रोड़ की हालत शहरी क्षेत्र में काफी खस्ता है। सड़क के किनारों पर होने वाले गड्ढों के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वाहनों से महीनें में करोड़ों का टोलटेक्स वसूला जाता है लेकिन इन सड़कों के मेंटेनेंस पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हर साल बारिश के सीजन में यहां दुर्घटनाएं होती है तथा आए दिन अंदेशा बना रहता है लेकिन कोई इस अव्यवस्था को सुधारने के लिए नहीं सामने आया है।
बारिश में हाल-बेहाल
बायपास के नीचे बने बोगदों से होकर जाने वाले वाहन चालकों को बारिश के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बिचौली मर्दाना, कनाडिय़ा बायपास समेत अन्य बोगदों के नीचे की सड़क काफी खराब है। यहां बारिश के दिनों में वाहनों खासकर दोपहिया वाहनों के फिसलने का अंदेशा बना रहता है।
इंदौर
बायपास के बोगदों के नीचे गड्ढों के कारण हो रही दिक्कतें
- 13 Jul 2022