इंदौर। पुलिस ने महूनाका चौराहे से ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 7 ग्राम ब्राउन शुगर कीमत करीब 15 हजार रुपए जब्त की है। आरोपी के तार राजस्थान के प्रतापगढ़ के कुख्यात बदमाश से जुड़े हैं।
अन्नपूर्णा टीआई गोपाल परमार के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध मादक पदार्थ बेचने महु नाका काले घोडे की दीवार के पास मेन रोड पर खड़ा हैं। इस पर तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया जहां से संदिग्ध को घेराबन्दी कर गिरफ्त में ले लिया। पूछताछमें उसने अपना नाम रवि पिता ठाकुरदास रायकवार निवासी तेजपूर गडबडी इन्द्रजीत नगर के पास बताया। विधिवत चैक करने पर उसके पास से 7 ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ ब्राउन शुगर एवं अल्प्राजोलम के पाऊडर का मिश्रण कीमती लगभग 15 हजार रुपए मिला। आरोपी ने यह मादक पदार्थ शरीफ निवासी प्रतापगढ़ से खरीदना बताया। इस जानकारी के आधार पर पुलिस व्दारा फरार ड्रग तस्कर शरीफ निवासी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार करने के लिये टीम का गठन किया है। आरोपी रवि रायकवार के खिलाफ तेजाजीनगर और राजेन्द्रनगर थाने में भी अपराध पंजीबद्ध हैं।
इंदौर
ब्राउन शुगर के साथ तस्कर पकड़ाया
- 06 Dec 2022