Highlights

इंदौर

ब्राउन शुगर के साथ धराया तस्कर

  • 19 Jul 2022

आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं हत्या सहित कई अपराध
इंदौर। ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब पौने दो लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्त में लिया है। पकड़ाए आरोपी से कड़ी पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा हैकि वह यह मादक पदार्थ कहां से लेकर आया था और किसे देने वाला था। आरोपी पर पूर्व से ही हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य अपराध दर्ज हैं।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय-विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि, एक संदिग्ध चंदन क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी के गेट के पास धार रोड में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला है। जिस पर टीम ने घेराबंदी कर संजय उर्फ संजू पिता मनीष गवाने (29) निवासी 278 राजनगर चंदन नगर को पकड़ा और उसके पास से 1लाख 70 हजार रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की।  आदतन आरोपी संजय गवाने के विरुद्ध पूर्व में हत्या ,अवैध हथियार रखना एवं अवैध शराब तस्करी एवं ड्रग्स की पेडलिंग करने सम्बंधित कुल 12 अपराध पंजीबद्ध है, उसके उपरांत भी आरोपी के द्वारा इंदौर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में ब्राउन शुगर तस्करी करना स्वीकार किया है ।