Highlights

इंदौर

बारात में विवाद, युवक की हत्या

  • 19 Apr 2022

इंदौर। आजाद नगर थाना अंतर्गत मूसाखेड़ी में एक बारात के समय उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक पर 2 बदमाशों ने चाकू से हमला किया और फरार हो गए। युवक की अस्पताल में मौत हो गई।  
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सोनू पिता राजू यादव 23 साल निवासी अमन नगर मूसाखेड़ी है। पुलिस ने बताया कि सोनू रात में रोशन चौहान निवासी मूसाखेड़ी की बारात में शामिल होने गया था। जहां नाचने के दौरान धक्का लगने पर सुमित राठौर और एक अन्य से उसकी कहासुनी हो गई। बताते हैं कि बरात में शामिल अन्य लोगों ने इनको अलग अलग किया और कुछ ही देर बाद सुमित और उसके दोस्त ने सोनू पर चाकू से कई वार किए और फरार हो गए। घायल सोनू को बड़े अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया। पुलिस के मुताबिक सोनू यादव के पैर और पेट में चाकू के घाव पाए गए हैं । घटना के दौरान बरात में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही आजाद नगर टीआई और अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए थे।
पुलिस ने आरोपी सुमित राठौर और उसके साथी की तलाश में देर रात उनके घर और अन्य ठिकानों पर दबिश दी मगर दोनों का पता नहीं चला। आजाद नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार फरियादी अंकित पिता शिवनारायण त्रिवेदी निवासी अनुराग नगर ने पुलिस को बताया कि रात को घर के पास मोबाइल फोन पर बात कर रहा था तभी क्षेत्र का गुंडा आनंद उर्फ कालू पिता सुनील पाल आया और नशा करने के लिए ?200 मांगे नहीं दिए तो गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की और फिर पेड़ पर चाकू मारकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।