Highlights

इंदौर

बारिश आने को है, अब आई याद, निगम अधिकारी जलजमाव वाले स्थानों का करेंगे दौरा

  • 11 Jun 2022

 इंदौर। देखा गया है कि हर साल नगर निगम के अधिकारी देर ही जागते हैं। इस वर्ष अब जब बारिश आने को कुछ ही दिन बचे हैं, तब जाकर जलजमाव वाले क्षेत्रों की इन्हें याद आई है और अब जाकर उनक क्षेत्रों का दौरा कर जलनिकासी की व्यवस्था की जाएगी। शुक्रवार को ही नगर निगम के अधिकारियों को शहर में जल जमाव वाले 350 स्थानों का दौरा कर वहां की स्थिति को देखने के निर्देश दिए गए हैं ।
 मानसून का आगमन वैसे तो इंदौर में 20 जून के आसपास होता है लेकिन प्री मानसून के आने का समय हो गया है । इसी स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी दे दी गई है, जिसमें कहा गया है कि एक दो दिनों में इंदौर में प्री मानसून की बारिश हो सकती है । नगर निगम के द्वारा बारिश के मौसम में सामने आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए अभी तक कोई तैयारी नहीं की गई है । पिछले साल भी बारिश के मौसम में शहर में अनेक स्थानों पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई थी ।
 इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए इंदौर नगर निगम के अधिकारियों को सुबह ही यह मैसेज दिया गया है कि उनके क्षेत्र में जिस स्थान पर जलजमाव होता है । ऐसे सारे स्थान का दौरा करें और इस स्थिति को देखें वहां पर जलजमाव नहीं हो इसके लिए जो कदम उठाया जाना आवश्यक है । ऐसे सारे कदम तत्काल उठाने की व्यवस्था करें ।