रात भर में 27 मिलीमीटर हुई वर्षा, यशवंत सागर का एक गेट खोला
इंदौर। शहर में सोमवार रात से शुरू हुआ वर्षा का दौर आज सुबह तक जारी रहा इसका असर मंगलवार सुबह तक दिखाई दिया। रात भर में शहर में 27 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उधर, लगातार बारिश के चलते यशवंत सागर तालाब भरा गया और बीती रात एक गेट खोलना पड़ा। मंगलवार सुबह भी बादल छाए रहे, हालांकि सुबह सात बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी का दौर ही दिखाई दिया।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में दक्षिणी पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ यहां पर 7.6 किलोमीटर तक ऊंचाई का चक्रवाती हवाओं घेरा भी बना हुआ है। इसका झुकाव दक्षिण पश्चिमी दिशा की ओर है। इस वजह से इंदौर में सोमवार को दिनभर वर्षा होती रही है। मंगलवार को भी इसके प्रभाव से इंदौर में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना हैं। मंगलवार को दिनभर वर्षा का दौर जारी रहेगा।
सोमवार को हुई वर्षा से इंदौर में जुलाई माह की औसत वर्षा 298 मिमी का कोटा तो पूरा हो गया। इस बार जून माह में औसत से कम वर्षा हुई है, ऐसे में जुलाई के बचे हुए दिनों में जून की वर्षा के बचे हुए कोटे की भरपाई होगी। एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र पर सोमवार सुबह 8.30 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक 53 मिलीमीटर वर्षा हुई। इंदौर में इस मानसून सीजन में अब तक 434 मिमी वर्षा दर्ज हुई। रीगल स्थित मप्र पाल्युशन कंट्रोल बोर्ड के मौसम केंद्र पर अब तक 533 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
उधर, 19 जुलाई तक इंदौर में 414.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। जो 6 साल पहले यानी जुलाई 2016 में हुई बारिश से सर्वाधिक है। यशवंत सागर लबालब होने और पानी का प्रेशर अधिक होने से सोमवार देर रात एक गेट खोलना पड़ा। इंदौर में मौसम विभाग ने आज के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। विभाग की माने तो इंदौर में आज दिन भर हल्की से मध्यम के बीच बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुना के ऊपर से एक टर्फ लाइन गुजर रही है। जिसके असर से इंदौर में बारिश हो रही है। इसी टर्फ लाइन की वजह से आज भी इंदौर में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मप्र के ईस्ट और वेस्ट के ऊपर से जब भी टर्फ लाइन गुजरती है तो इंदौर में अच्छी बारिश होती है।
जुलाई 2022 पिछले 10 साल का सबसे बड़ा रेनी सीजन बन गया है। इंदौर में 10 साल में सबसे ज्यादा बारिश जुलाई 2013 में 565.6 मिमी हुई थी, इसके बाद दूसरी सबसे ज्यादा बारिश 2015 में 560.4 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं अब जुलाई 2022 में तीसरी सबसे ज़्यादा 414.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है इस बार 2015 जुलाई माह का रिकार्ड टूट सकता है क्योंकि जुलाई माह खत्म होने में अभी 12 दिन शेष है।
इंदौर में जुलाई माह में औसत 269.2 मिमी बारिश रिकार्ड की जाती है। लेकिन इस साल जुलाई माह में औसत से 145 मिमी ज्यादा बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर में सीजन की सबसे ज्यादा बारिश या सीजन का कोटा जुलाई और अगस्त माह की बारिश से ही पूरा होता है। इंदौर में सितंबर के बाद से बारिश कम होना शुरू हो जाती है।
इंदौर
बारिश का दौर लगातार जारी
- 19 Jul 2022