Highlights

इंदौर

बारिश शुरू होते ही फिर बढऩे लगी बिजली की शिकायतें

  • 08 Jul 2022

इंदौर । बारिश के मौसम में बिजली की शिकायतें हर बार बढ़ जाती है । बिजली कंपनी का दावा है कि बारिश के पहले जो मरम्मत कार्य करते है उसमे निर्वाध बिजली सप्लाय होती है मगर हकीकत यह है कि कर्मचारियों कमी और संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता न होने के चलते कम बारिश में ही बिजली गुल हो जाती है । दो दिनों से शहर के अलग - अलग इलाकों में लगातार बिजली गुल हो रही है।
शहर में साढ़े 6 लाख उपभोक्ता है जबकि हर वितरण केन्द्र पर गिनती के ही लाइनमेन है । लाइनमेन भी वितरण केन्द्र का मुख्य कर्मचारी होता है । कही भी बिजली गुल होती है तो लाइनमैन ही अपनी टीम के साथ सुधार कार्य करता है । बारिश में शिकायतें वह जाती है । बिजली के जानकारों का कहना है कि घटिया सामग्री के इस्तेमाल होने से बार बार ट्रांसफार्मर और बिजली के खंभों में फाल्ट होता है । तेज हवा और बारिश से घटिया उपकरण खराब हो जाते। कंपनी में स्थाई कर्मचारियों को लगातार कमी हो रही है और प्रायवेट कर्मचारियों से ही काम लिया जा रहा है । यह कर्मचारी भी अप्रशिक्षित होते है । कंपनी के 15 जिलों में बारिश में लगभग हर दिन सैकड़ों शिकायते नहीं होता है । आती है , मगर इनका निराकरण ठीक से नहीं हो पाता है।