Highlights

इंदौर

ब्रह्माकुमारीज के जगदम्बा भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन समारोह सम्पन्न

  • 16 May 2022

इंदौर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में निर्माण होने वाले ह्व जगदम्बा भवन ह्व का आज शिलान्यास व भूमि पूजन समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मेडिकेप्स विश्व विद्यालय के चांसलर भ्राता रमेश मित्तल, विधायक महेन्द्र हार्डिया, इंदौर जोन के मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, शक्ति निकेतन की संचालिका ब्रह्माकुमारी करुणा दीदी, कालानी नगर क्षेत्र की संचालिका जयंति दीदी, प्रेमनगर की संचालिका ब्रह्माकुमारी शशी दीदी, महालक्ष्मी नगर की संचालिका ब्रह्माकुमारी अन्नू दीदी, माउण्ट आबू से पधारे मोटिवेशनल स्पीकर शक्तिराज भाई, ब्रह्माकुमार चेतन भाई, डॉ. शिल्पा देसाई, डॉ. गिरीश टावरी ने अपनी शुभ कामनायें दी तथा भाई बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़े भाई बहन उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि माँ जगदम्बा सबकी मनोकामना पूर्ण करने वाली है । यहाँ निर्मित होने वाले जगदम्बा भवन में जो भी आत्मायें आयेंगी उनको सुख शांति मिलेगी तथा जीवन की सब प्रकार की आश पूर्ण होगी। भ्राता रमेश मिततल ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज के राजयोग मेडिटेशन से जीवन तनावमुक्त तथा अनुशासित बनता है यहाँ बहनें नि:स्वार्थ भाव से विश्व कल्याण का कार्य करती है। विधायक महेन्द्र हार्डिया ने माउण्ट आबू मुख्यालय का अनुभव सुनाते हुए कहा कि यहाँ विश्वभर से आत्मायें आती है आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने के लिये। इंदौर में महालक्ष्मी नगर में जगदम्बा भवन बनने से इस क्षेत्र के लोगों का कल्याण होगा। ब्रह्माकुमारी करुणा दीदी ने कहा कि माँ जगदम्बा साक्षात पवित्रता की देवी है इस भवन में आकर मनुष्य विषय विकारों से मुक्त पवित्र जीवन बनाने की शक्ति प्राप्त करेंगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन द्वारा हुआ अंत में सभी ने भूमि पूजन तथा शिव ध्वजारोहण किया एवं ह्वजगदम्बा भवनह्व पट्टिका का अनावरण किया। ओमशान्ति भवन की ब्रह्माकुमारी आकांक्षा बहने ने गीत एवं महालक्ष्मी नगर की कु. ईशा चैहान, कु. राईणी ने सुंदर नृत्य के द्वारा सबको भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी सोनाली बहन ने किया तथा महालक्ष्मी नगर क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी अन्नू बहन ने सभी का आभार माना।