Highlights

इंदौर

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर छात्रा ने लगाई फांसी

  • 28 Oct 2022

सिगरेट पीते हुए फोटो खिंचकर कर रहे थे ब्लेकमेल
इंदौर ब्लैकमेलिंग से तंग आकर छात्रा द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने महिला और युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार हिरणनय्या उर्फ गुनगुन पिता केशव कुमार 17 साल निवासी सिलिकॉन सिटी ने 15 मई को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच में खुलासा हुआ कि गुनगुन के शीतल और हर्षवर्धन ने सिगरेट पीते हुए फोटो चोरी छुपे बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे इसी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया था। राजेंद्र नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 306 का प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार सांवेर थाना अंतर्गत एक कंपनी में काम करने के दौरान कर्मचारी सुनील पिता बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने कंपनी के मैनेजर राहुल पिता जमुना प्रसाद शर्मा और सुपरवाइजर दिलीप पिता किशन लाल साहू के खिलाफ लापरवाही बरतने की धारा 304 ए का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की लापरवाही से कर्मचारी की मौत हुई थी।