इंदौर। देव उठनी ग्यारस तथा उसके पश्चात विभिन्न समाजों द्वारा बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन किया जाता है। उक्त आयोजन में यदा-कदा बाल विवाह होने की आशंका रहती है। बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय दल बनाए गए हैं। साथ ही जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि जिला स्तरीय दल क्रमांक 1 में आशीष वर्मा, संदेश रघुवंशी, रामचंद्र रघुवंशी, सुनीता तथा महेन्द्र पाठक को रखा गया है। इसी तरह दल क्रमांक 2 में भगवान दास साहू, आशीष गोस्वामी, रोहित मुजाल्दे, मोनिका वाघे तथा देवेन्द्र पाठक सदस्य रहेंगे। बाल-विवाह की सूचना हेतु कलेक्टर कार्यालय स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर 0731-2366058 है।
इंदौर
बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय दल गठित
- 05 Nov 2022