नई दिल्ली। बुधवार 21 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग होनी है। इस मीटिंग में कई मुद्दों पर बात होगी, जिनमें सबसे बड़ा मुद्दा प्लेयर्स का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, सलेक्शन कमेटी और सीओसी के पैनल को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा भी कई अन्य विषयों पर बात होगी और इसी दौरान ये भी तय होने की उम्मीद होगी कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अगर टैक्स में छूट नहीं मिलती है तो फिर बोर्ड इस स्थिति में क्या करेगा?
सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई की इस एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में भारतीय टीम के लिए हर फॉर्मेट के लिए अलग कोच और अलग कप्तान बनाए जाने पर भी विचार होना है। ये मीटिंग वर्चुअली होनी है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद इस तरह की चर्चा है कि भारत की टी20आई टीम को नया कोच मिल सकता है, जबकि कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या के नाम पर चर्चा हो सकती है, क्योंकि रोहित शर्मा अब 35 साल के हो चुके हैं।
बीसीसीआई स्प्लिट कोचिंग ला सकती है। ऐसे में राहुल द्रविड़ को भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कोच का पद मिल सकता है, जबकि टी20आई टीम के लिए एक अलग कोच को नियुक्त किए जाने पर विचार हो सकता है। इसके अलावा बीसीसीआई कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव करने पर विचार कर रही है। इस मीटिंग में बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को भी अंतिम रूप देगी, जहां सूर्यकुमार यादव को अच्छा-खासा प्रमोशन मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
नई चयन समिति को भी इस मीटिंग में फाइनल किया जाना है। इसके अलावा बीसीसीआई टीम इंडिया की जर्सी के प्रायोजकों पर भी बात करेगी। बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल में इंजरी मैनेजमेंट पर भी चर्चा होगी, क्योंकि इस समय दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी चोटिल हैं। इतना ही नहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले साल होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पिंक बॉल टेस्ट मैच के आयोजन पर भी विचार होगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
खेल
बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

- 20 Dec 2022