समारोह में बुलाने के लिए भाजपा ने सूची बनाना शुरु की
इंदौर। नगर निगम में नई परिषद के विधिवत गठन और शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में सरकारी अमले के साथ ही भाजपा भी जुट गई है। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान , प्रदेश अध्यक्ष वीडी शुक्ला समेत संगठन के अन्य पदाधिकारी संघ परिवार व अ0न्य संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। हालांकि समारोह की तिथि और स्थान का चयन नहीं हुआ है। बुधवार 20 जुलाई को निगम चुनाव के दूसरे फेस की काउंटिंग है। इसके बाद ही समारोह आयोजित होगा। सम्भवत: इसी सप्ताह होगा। बारिश का मौसम है और शहर में लगातार बारिश हो रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए समारोह के लिए भाजपा ऐसी जगह खोज रही है जो पूरी से कवर हो जहां पर कोई परेशानी न हो। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर(बीसीसी) सबसे उचित स्थान माना जा रहा है। यहां पर समारोह को आयोजित करने की पूरी सम्भावना है।
भाजपा के महापौर पुष्यमित्र भार्गव शपथ लेने के बाद उनका कार्यकाल प्रारंभ हो जाएंगा। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरु हो गई है। फिलहाल भाजपा की नजर कल आने वाले 5 निगमों के परिणामों पर है। परिणाम आने के बाद स्थान , तिथि और अतिथि , मेहमानों आदि जानकारी स्पष्ट हो जाएंगी। शहर सरकार के लिए जनता ने अपना जो फैसला सुनाया उसका खुलासा मतगणना के साथ हो गया है। अब विधिवत शपथ ग्रहण समारोह के साथ निगम परिषद का कामकाज संभवत: अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगा।
समारोह में उपस्थित रहेंगे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मौजूदगी में नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव को शपथ दिलवाई जाएगी। इसी हफ्ते की उपयुक्त तारीख देखते हुए आज-कल में ही तय हो जाएगी। अभी चूंकि लगातार बारिश हो रही है, उसके चलते खुले स्थान में सभा और आयोजन मुश्किल है। या तो वाटरप्रूफ विशाल डोम बनवाए जाएं या खेल प्रशाल, ब्रिलियंट कन्वेंशन जैसे बड़े हॉलों में आयोजन करवाएं। स्थानीय भाजपा नेताओं, अधिकारियों द्वारा इस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की सहमति मिलते ही आयोजन स्थल सहित अन्य तैयारियां तेजी से शुरू हो जाएगी।
मिलने जुलने का दौर जारी है
फिलहाल तो नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव खजराना गणेश मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन के अलावा धन्यवाद देने प्रमुख नेताओं, मीडिया संस्थानों और अन्य मित्रों से मिल रहे हैं। चूंकि मुख्यमंत्री उनका नामांकन फार्म भरवाने भी इंदौर आए थे और उसके बाद विशाल रोड शो भी किया और उनके सपनों का भी शहर है,लिहाजा महापौर के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।
इंदौर
बीसीसी में हो सकता है मेयर का शपथ ग्रहण समारोह
- 20 Jul 2022