पटना। बिहार में चुनावी हलचल तेज है। राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार थम जाएगा। बिहार में आज रोड शो और रैलियों की भरमार है। राज्य में पहले चरण के तहत 6 नवंबर को मतदान होंगे। सबसे पहले बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत महिलाओं से संवाद करेंगे। इधर राहुल गांधी भी आज बिहार में होंगे। राहुल गांधी की जनसभा औरंगाबाद में होनी है। इसके अलावा बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे। तेजस्वी यादव आज करीब 17 चुनावी जनसभाओं में शिरकत करेंगे।
इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज भी आज चुनाव प्रचार करेंगे। चुनाव प्रचार का आगाज करने से पहले तेजस्वी यादव ने पटना में ऐलान किया कि अगर चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनती है तो किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी और माई-बहिन योजना के तहत एकमुश्त राशि 14 जनवरी को महिलाओंं के खाते में भेद दी जाएगी।
गयाजी जिले के गुरारू में हम प्रत्याशी की प्रचार गाड़ी से 17 कार्टून शराब जब्त की गई है। गुरारू बगड़िहा स्टेशन के पास पुलिस ने यह गाड़ी पकड़ी है। दीपा मांझी के बैनर-पोस्टर लगी गाड़ी से शराब की यह खेप मिली है। हम पार्टी के नेताओं ने इस साजिश बताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कांग्रेस सांसद राहु गांधी ने औरंगाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 20 साल से नीतीश जी सरकार चला रहे हैं लेकिन चल नहीं रही। मैं जहाँ भी जाता हूँ बिहार के युवा दिखाई देते है, मेहनत मजदूरी करते हैं। आपको नीतीश जी ने मजदूर बना दिया है। एक समय बिहार में दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी नालंदा यूनिवर्सिटी हुआ करती थी, विदेशों से लोग बिहार पढ़ाई करने आते थे लेकिन अब नहीं आते क्योंकि नीतीश सरकार ऐसा नहीं चाहती
राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि लालू की तीन पीढ़ियां ‘जीविका दीदियों’ को दिए गए धन को नहीं छीन पाएंगी। बिहार में राजग की सरकार बनने पर ‘मिथिलांचल’ की सिंचाई के लिए कोसी नदी के पानी का इस्तेमाल करने पर 26,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बिहार में सिंचाई करने और बाढ़ रोकने के लिए गंगा, कोसी, गंडक नदियों के पानी का उपयोग किया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि राहुल-लालू ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ के जरिए घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं, हम हर अवैध प्रवासी को बाहर निकालेंगे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
बिहार में आज थम जाएगा प्रचार... चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हर तरफ रैली, रोड शो
                                                                                       
                            
                        - 04 Nov 2025
 
                                              

			      			  	
			      			  	
			      			  	
