Highlights

इंदौर

बच्चों के झगड़े में बड़ों के बीच मारपीट

  • 10 Nov 2022

इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में बच्चों के बीच खेल-खेल में झगड़ा हो गया। यह बात बच्चों के परिजनों को पता लगी तो वे भी आपस में भिड़ लिए औरमारपीट हो गई। पुलिस के अनुसार मारपीट की घटना मल्हार पल्टन में रहने वाली रुखसार बी (30) के साथ हुई। उसकी रिपोर्ट पर आरोपित शादिद, जावेद, फरहाना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला ने बताया कि उसके घर के सामने मोहल्ले के बच्चे खेल रहे थे। तभी वहां से मोटर साइकिलें निकली तो मेरी बच्ची ने शाहिद की बच्ची को रास्ते से हटाने की कोशिश की। इस पर वह गिर गई। इसी बात को लेकर शाहिद आया और बोला कि मेरी लड़की को क्यों मारा। मैंने बोला कि वह गिर गई है। इस पर नाराज शाहिद और अन्य ने मुझे गालियां दी और लात-घूंसों से मारपीट की। मुझे कमर व पेट में अंदरूनी चोट आई। मेरे पति मो. मुबारिक आए और समझाने गए तो उनके साथ भी मारपीट की।