जबलपुर। बच्चों को हेल्दी बनाने वाली दलिया जानवरों को खिलाया जा रहा था। जबलपुर की क्राइम ब्रांच ने इस मामले का भंडाफोड़ किया। टीम ने आंगनबाड़ी के शासकीय खाद्यान्न की कालाबाजारी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में अधारताल थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ जारी है। अधारताल टीआई शैलेश मिश्रा के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और अधारताल पुलिस ने खैरी स्थित गोलू सिडाना की डेयरी पर गुरुवार को दबिश दी। यहां आंगनबाड़ी में बच्चों को बांटने वाला शासकीय अनाज गाय-भैंसों को खिलाया जा रहा था। डेयरी संचालक ने लोडिंग ऑटो एमपी 20 एलए 9523 में भरकर 9 क्विंटल 80 किलो दलिया, चावल व आटा जब्त किए। ये दलिया विजय नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से वहां लाया गया था।
ऑटो ड्राइवर सहित दो गिरफ्तार
टीम ने ऑटो ड्राइवर अभिषेक सेन और डेयरी कर्मी खैरी निवासी अनिल ठाकुर को दबोच लिया। डेयरी के गोदाम में शासकीय अनाज की 20 बोरी और ऑटो में 30 बोरी लोड मिली। हर बोरी में 10 पैकेट दलिया, 10 पैकेट दाल-चावल मिक्स भरे थे। ड्राइवर अभिषेक सेन ने बताया कि वह माढ़ोताल निवासी रोशन पटेल के कहने पर विजय नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से खाद्यान्न की 50 बोरी लेकर गोलू सिडाना डेयरी पहुंचा था।
जबलपुर
बच्चों का दलिया जानवर को खिला रहे थे
- 09 Jul 2021