इंदौर। इंदौर के बजरंग दल सयोजक तन्नू शर्मा ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल मालवा प्रान्त मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने विहिप की केंद्रीय योजना के निदेर्नुसार बजरंग दल मालवा प्रान्त हिन्दू हेल्प लाइन इस नम्बर के माध्यम से 94240 97279 शुरू की है। जहा जिस किसी भी हिन्दू परिवार को अगर प्रताडि़त या अत्याचार किया जाता है तो सर्व हिन्दू समाज उस हेल्प लाइन नम्बर से अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है और उसकी मदद करने को बजरंग दल उसके पास तुरन्त पहुचेगा।
चुनाव होते ही नागरिकों के दुख में शामिल होने निकल पड़े शुक्ला
इंदौर नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला पिछले 1 महीने से इस चुनाव और चुनाव के प्रचार में व्यस्त थे । कल मतदान होने के साथ ही उनकी यह व्यस्तता समाप्त हुई । आज गुरुवार को शुक्ला एक बार फिर अपने रूटीन पर आ गए । आज शुक्ला अपनी विधानसभा क्षेत्र के उन घरों में जाने के लिए निकल पड़े जिन घरों में पिछले दिनों में किसी का निधन हुआ है । शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में अनुकरणीय परंपरा शुरू की गई है कि परिवार पर अपनों से बिछडऩे का दुख आता है तो वहां परिवार जनों को संभल प्रदान करने के लिए विधायक खुद पहुंच जाते हैं । आज से विधायक ने बुक के दौर से गुजरे परिवारों से व्यक्तिगत मेल मिलाप का सिलसिला शुरू कर दिया ।
नरेंद्र सलूजा की वापसी, बनाया मीडिया विभाग का उपाध्यक्ष
इंदौर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग में एक बार फिर सलूजा की वापसी हुई है। कांग्रेस के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने कमलनाथ की सहमति के बाद सलूजा को मीडिया विभाग का उपाध्यक्ष
बनाया है। मीडिया विभाग के अधीन रहकर पीसीसी चीफ के मीडिया कॉर्डिनेटर का काम संभालेंगे। बता दें कि जीतू पटवारी के बाद केके मिश्रा को अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा नाराज चल रहे थे। केके मिश्रा की टीम में सलूजा को उपाध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।